बुधवार, 12 जुलाई 2023

अनुभव साझा हुए... छत्तीसगढ़ के सभी संसद सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाली "CVPPSA" को मिलने का समय दिया, अपने अनुभव साझा किए तथा "CVPPSA" की कार्य योजना की समीक्षा भी की व मार्गदर्शन किया ।

 

छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास के लिए अग्रणी प्रयास करने वाली "CVPPSA" दिल्ली पहुंच गई है l

 आग्रह किया गया

 लोकसभा और राज्य सभा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों से मुलाकात करके "CVPPSA"  ने छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रदेश की "प्रमुख कामकाजी भाषा" बनाने का आग्रह किया है सभी सांसदों ने अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर "CVPPSA" को समय दिया और "CVPPSA" कार्य योजना को जाना और समझा 

मिला वैचारिक समर्थन

छत्तीसगढ़ी भाषा को महत्व दिलवाकर उसको छत्तीसगढ़ राज्य के प्रशासकीय कार्यों को अग्रणी भाषा बनाने के लिए "CVPPSA" के प्रयासों को विगत दिनों के प्रयासों में केंद्र और राज्य सरकार का वैचारिक समर्थन मिला है जिससे छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रदेश की मुख्य कामकाजी भाषा बनाने के प्रयासों को सकारात्मक दिशा मिल गईं है

श्री अरुण साव जी माननीय सांसद बिलासपुर ने "CVPPSA" के प्रयासों को जानने के लिए समय दिया

श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी माननीय सांसद कोरबा छत्तीसगढ़ ने अपने दिल्ली निवास में #cvppsa के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रमुख कामकाजी भाषा बनाए जाने के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्यवाहियों को बताने के लिए समय दिया और अपने अनुभव भी साझा किये

श्री विजय बघेल जी माननीय सांसद दुर्ग ने छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए किये जा रहे प्रयासों के कार्य योजना की जानकारी ली और CVPPSA के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मार्गदर्शन किया  

श्रीमती फूलो देवी नेताम जी माननीय राज्य सभा सांसद छत्तीसगढ़ ने अपने दिल्ली निवास पर  छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकाजी क्षेत्र की अग्रणी भाषा बनाए जाने के लिए #cvppsa के कार्यों की जानकारी ली और शुभकामनाएं दी

श्री सुनील कुमार सोनी जी माननीय सांसद रायपुर ने अपने दिल्ली निवास में बातचीत की और  छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकाजी भाषा बनाए जाने के विषय पर #cvppsa द्वारा अब तक किए गए कार्यों के विषय पर चर्चा की तथा  अपने अनुभव भी बताए और मार्गदर्शन किया

श्री संतोष पाण्डेय जी, माननीय सांसद राजनांदगांव छत्तीसगढ़ ने अपने दिल्ली निवास  पर छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकाजी भाषा बनाए जाने के सन्दर्भ में #cvppsa द्वारा किये जा रहे सकारात्मक पहल पर बातचीत की

श्री मोहन मंडावी जी, माननीय सांसद कांकेर छत्तीसगढ़ ने अपने दिल्ली निवास पर समय देकर छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास करने के लिए चर्चा की और अपने अनुभव साझा किए तथा #cvppsa द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली

श्रीमती गोमती साय जी माननीय सांसद रायगढ़ छत्तीसगढ़ ने अपने दिल्ली निवास पर छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे #cvppsa के प्रयासों को जानने तथा  बातचीत करने के लिए समय दिया एवं चर्चा की

श्री चुन्‍नी लाल साहू जी माननीय सांसद महासमुंद ने अपने दिल्ली निवास में छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकाजी भाषा के रूप में महत्व दिलाए जाने के लिए आवश्यक विषयों पर #cvppsa से चर्चा की और छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल करने की रूपरेखा को जाना

------------------------

प्रदेश स्तर पर भी मिला महत्त्व

 

छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू जी ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रशासकीय महत्त्व दिए जाने के विषय पर किये जा रहे CVPPSA के प्रयासों को जानने के लिए समय दिया  

----------------------

दुर्ग जिले के विधायकों ने भी समय दिया और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी

दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा जी ने छत्तीसगढ़ी भाषा को मुख्य कामकाजी भाषा बनाये जाने के प्रयासों को जानने के लिए समय दिया 

भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव जी ने छत्तीसगढ़ी भाषा के सर्वांगीण विकास के लिए CVPPSA के द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानने के लिए समय दिया और इस विषय पर किये जा रहे प्रयासों की कार्ययोजना पर चर्चा करने के लिए पुनः समय देने के आग्रह को महत्त्व दिया


यह ब्लॉग खोजें