बुधवार, 12 जुलाई 2023

छत्तीसगढ़ी भाषा को…प्रदेश की मुख्य कामकाजी भाषा बनाने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना पड़ेगा क्योंकि स्थानीय भाषा हमारे अभिव्यक्ति का माध्यम होती है जिसके दो परस्पर संबंधित पहलू है, "पहला पहलू है वक्ता" और "दूसरा पहलू है श्रोता" होता है छत्तीसगढ़ के शासकीय कार्यवाहियों में भाग लेने वाले वक्ता और श्रोता अगर छत्तीसगढ़ी में काम करेंगे तो छत्तीसगढ़ी भाषा को शासकीय महत्व मिल जायेगा और मेरी छत्तीसगढ़ी भाषा मेरे प्रदेश छत्तीसगढ़ की व्यवहारिक भाषा बनाकर स्थापित हो जायेगी l

छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी स्थानीय लोग अपने पारिवारिक सदस्यों से बातचीत में करते है किंतु पूर्व में छत्तीसगढ़ी का प्रयोग व्यवसायिक और प्रशासनिक व्यवस्था का अग्रणी हिस्सा थी लेकिन वर्तमान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति यह है कि, आधुनिक भारत के छत्तीसगढ़ प्रांत की कामकाजी भाषा छत्तीसगढ़ी नहीं बन पाई इसलिए वर्तमान में छत्तीसगढ़ी को पुनः स्थापित करने के लिए सभी स्तरों से प्रयास किया जा रहा और cvppsa इसी प्रयास की अगुवाई कर रहा है और अग्रणी योगदान दे रहा है l
 अगर छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रदेश के कामकाजी व्यवहारो में उसका वास्तविक महत्व स्थापित करवाना है तो छत्तीसगढ़ी भाषा को हमे अपने सभी शासकीय और व्यवसायिक व्यवहारों का हिस्सा बनना पड़ेगा हमे अपने घर-बाहर, बाजार, कार्यालयों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर छत्तीसगढ़ी को महत्व दिलवाने पड़ेगा जिसके लिए हमे अपना योगदान देना पड़ेगा अपने सभी व्यवहारों में छत्तीसगढ़ी भाषा को संवाद का माध्यम बनाकर रोपित करना पड़ेगा l
छत्तीसगढ़ी आज हमारे दिलों के जमीन पर जिंदा तो है लेकिन हमारे कामकाजी व्यवहारों से कहीं गुम हो गई है इसलिए हमारे दैनिक व्यवहारों में छत्तीसगढ़ी भाषा को महत्व दिलवाने के लिए हमे हमारी सक्रियता दिखानी पड़ेगी और हमारे दिलों पर राज करने वाली छत्तीसगढ़ी भाषा को दैनिक जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रतिस्थापित करके छत्तीसगढ़ी भाषा को संवाद का प्रथम माध्यम बनाने की सतत कोशिशों करते रहना पड़ेगा
आज हम छत्तीसगढ़ी के प्रति सम्मान को अपनी भावनाओं में बरकरार तो रखें है लेकिन विडंबना यह है की छत्तीसगढ़ी भाषा को हम कामकाजी दुनिया से कहीं दूर लेजाकर छोड़ भी आयें है हमने छत्तीसगढ़ी भाषा को गुम करने की परिस्थिति कायम करने का कार्य व्यवहार पिछले दशकों में किया है और छत्तीसगढ़ी के व्यवहारिक अस्तित्व को खत्म करने वाले आलोचनात्मक घटकों का हम भी एक हिस्सा बन रहे है छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति हमारा कार्य व्यवहार वर्तमान परिस्थिति में आलोचना किए जाने की स्थिति में है इसलिए छत्तीसगढ़ी भाषा को महत्व नहीं देने की हमारी सामाजिक भूमिका पर विराम लगाकर हमे छत्तीसगढ़ी भाषा को महत्व देने की भूमिका को अंकुरित करने का प्रयास करना वर्तमान समय की मांग है 
प्रयास ! जो छत्तीसगढ़ राज्य में…
मेरी छत्तीसगढ़ी को पुनः स्थापित कर दे
छत्तीसगढ़ी भाषा का विकास, प्रचार, प्रसार और स्थापना अभियान छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए समर्पित अभियान है जो छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रदेश की कामकाजी भाषा बनाने के व्यवहारिक प्रयास को करने गतिमान करने का माध्यम है यह प्रयास विलुप्त अवस्था में पहुंच चुकी छत्तीसगढ़ी भाषा को कामकजी महत्व दिलवाने वाले सभी संभावित अवसरों पर प्रकाश डालता है ताकि छत्तीसगढ़ी भाषा का व्यवहारिक और कामकाजी अस्तित्व पुनः स्थापित हो सके इसलिए छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व को स्थापित करने का वैचारिक प्रयास जारी है और जारी रहेगा l

यह ब्लॉग खोजें