छत्तीसगढ़ी भाषा पर चर्चा


छत्तीसगढ़ी भाषा का विस्तार
, प्रचार - प्रसार एवं स्थापना अभियान (CVPPSA)

एक वैचारिक पहल है जिसे छत्तीसगढ़ी भाषा का सर्वांगीण विकास करने के लिए किया जा रहा है यह एक व्यवहारिक प्रयास भी है जो "मेरी छत्तीसगढ़ी" भाषा को वैश्विक स्तर पर विस्तारित करवायेगा और छत्तीसगढ़ी भाषा के वैश्विक आयाम को स्थापित भी करवायेगा

CVPPSA के मूल मंत्र पर यह वैचारिक अभियान कार्यान्वित होगा । इस वैचारिक अभियान के कार्यान्वयन का...

पहला पड़ाव (चर्चा)

छत्तीसगढ़ी भाषा पर चर्चा और विचार - विमर्श पर पहला पड़ाव आधारित होगा जिसमे छत्तीसगढ़ी भाषा का वैश्विक आयाम स्थापित करने की दिशा में बढने की व्यवहारिक रूपरेखा तैयार की जायेगी और इसका व्यवहारिक कार्यान्वयन तंत्र स्थापित करने की आधारभूत आवश्यकताओं की पहचान भी की जायेगी । 

-----------

आधिक जानकारी के लिए इस फॉर्म को भरकर संपर्क करें |

यह ब्लॉग खोजें